Site icon Bazar Virel

GT vs PBKS: IPL2024, शशांक सिंह ने कूटा गुजरात को, गलत साबित किया पंजाब को जाने कैसे..!

GT vs PBKS

GT vs PBKS

अंतिम ओवर में जीता पंजाब शशांक और आशुतोष ने पलटी बाजी गुजरात के मुंह से छीन ली ,

GT vs PBKS : गुजरात में पंजाब किंग्स को 200 रनों का लक्ष्य दिया था अलंग पंजाब की टीम शुरुआत में लड़खड़ाई लेकिन यहां जानिए कैसे उन्होंने रोमांचक मुकाबले में जीत लिया ,
Punjab Kings (@punjabkingsipl) • Instagramhttps://bazarvirel.com

GT vs PBKS MATCH HIGHLIGHTS:

आईपीएल 2024 में गुजरात बनाम पंजाब किंग्स (GT vs PBKS)में मैच हुआ गुजरात में पहले खेलते हुए 199 रन बनाए शबनम गिल ने 89 रन की नाबार्ड पारी खेली वहीं राहुल तेवतिया ने स्टेशन की तूफानी पारीक खेल कर खूब चर्चा बटोरी 2009 की लक्ष्य का पीछा करती उतरी पंजाब किंग की टीम लगातार विकेट गावती रही कोई बड़ा पार्टनरशिप नहीं पा रही थी लेकिन इस बीच शशांक सिंह ने पंजाब मैच की मैच में वापसी कराई

उनके अलावा अंतिम ओवर में इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर आए आशुतोष ने तूफानी पारी खेलकर पंजाब किंग्स को तीन विकेट से जीत दिलाई पंजाब एक समय 70 अनुपात 4 विकेट गाव चुकी थी लेकिन यहां शशांक सिंह ने जिम्मेदारी सावली आशुतोष की 31 रन की तूफानी पारी से मैच काफी हद तक पंजाब के पक्ष में आ गया था

मगर अंतिम ओवर में उनका विकेट गिरने से रोमांस एक बार फिर बढ़ गया चौथी गेंद पर शशांक के बल्ले से चोखा आया और इसके बाद पांचवीं गेंद पर लग भाई के रन की बदौलत पंजाब में गुजरात के मुंह से में छीन लिया,

गुजरात टाइटांस ने बनाए,199 रन

गुजरात में रिद्धिमान शाह का विकेट जल्दी दवा दिया था जो केवल 11 रन बना पाए केन विलियमसन ने काफी समय बाद आईपीएल में कोई मैच खेला जो 22 गेंद में 26 रन बनाकर पेवेलियन लौट गई वहीं साइन सुदर्शन ने 19 गेंद में 33 रन की तेज तर्रार पारी खेलकर एक बार फिर प्रभावित किया दूसरे छोर से कप्तान सोमनाम गिल लगातार गेंदबाजों की धुलाई कर रहे थे

जिन्होंने 6 चौकी और चार छक्के लगाते हुए 48 गेंद में 89 रन की नवाद पारी खेली वहीं अंतिम ओवर में राहुल तेवतिया ने आठ गेंद में 23 रन की तूफानी पारी खेलकर गुजरात को 199 रन के स्कोर तक पहुंचा

कौन है शशांक सिंह?

शशांक सिंह का जन्म किस नवंबर 1991 को हुआ जो आईपीएल में इससे पहले पंजाब और हैदराबाद की टीम का हिस्सा रह चुके हैं हालांक पंजाब की तरफ से उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था जबकि पिछले सीजन उन्होंने सनाया हैदराबाद की ओर से 10 आईपीएल मैच खेले चुनाव में उन्होंने 17 दिसंबर 25 की औषधि केवल 69 रन बनी बैटिंग के साथ शशांक पार्ट टाइम गेंदबाज भी रहते हैं
Gill is back ! So am I happy गिल की उन रियल बैटिंग देख खुद को रोक नहीं पाए युवराज सिंह पंजाब के लिए क्या कह दिया ,
गिल ने पंजाब के खिलाफ 2019 में 10 पारियां खेली हैं इन 10 पारियों में से 6 पारियों में गल 50 से ज्यादा रन बनाए हैं

GT VS PBKS : IPL 2024, गुजरात पर भारी परी पंजाब किंग हारी हुई पारी में आखिरी ओवर में मिली जीत

IPL live score, GT vs PBKS : गुजरात का मुकाबला पंजाब किंग से हुआ इस मैच में पंजाब में तीन विकेट से जीत हासिल की पंजाब ने 2009 के टारगेट को एक गेंद में बाकी रहते हासिल कर लिया पंजाब की जीत के हीरो शशांक सिंह और आशुतोष सिंह रहे जिन्होंने गुजरात के जबड़े से मैच खेल लिया शशांक सिंह 29 गेंद पर 61 बनाकर नाबाद रहे वही आशुतोष सिंह ने 17 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली
पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही देखे कैसे ,,
टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही और उन्होंने 13 गेंद पर ही कप्तान शिखर धवन का विकेट गवा दिया धवन को उमेश यादव ने चलता किया दूसरे ओपन जॉनी वेस्ट होने कुछ ही अच्छे शॉट्स खेले लेकिन वह अपनी पारी को जाना बड़ा नहीं कर पाए

नूर अहमद ने जॉनी वेस्टन के साथ-साथ प्राप्त सिमरन सिंह को पवेलियन भेजा पंजाब किंग्स में फिर से कारण सिकंदर राजा और जितेश का भी विकेट सस्ते में गवा दिया

यह भी पढे

Exit mobile version