MI vs CSK IPL 2024 match highlights: एक तरफ खड़े रहे शतकवीर रोहित शर्मा .… पथराना ने पलट दिया मैच ,

MI vs CSK match highlights: IPL के 17वे सीजन में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स CSK और मुंबई इंडियंस MI के बीच शानदार मुकाबला खेला गया. मैच में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तान वाली चेन्नई टीम ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की. यह मुंबई की इस सीजन की चौथी हार है .

रोहित शर्मा के शतक के बावजूद मुंबई को मिली हार..

रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक आज के मैच में लगाया वह 105 रन बनाकर नावाद रहे हालांकि उनकी यह पारी को जीत नहीं दिला सके सारी चेन्नई ने मुंबई को 20 रन से हरा दिया ,
mi vs csk
Mumbai Indians (@mumbaiindians) • Instagram

धोनी ने 500 की स्ट्राइक रेट से कूटे रन MI vs CSK के मैच मे ..

MI vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवर में मैदान पर कदम रखा और 500 की स्ट्राइक रेट से रन बना डालें 19.02 ओवर में विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे माही ने चार गेंद पर तीन छक्के जमते हुए 20 रन बना डाले हार्दिक पांड्या आखिर ओवर कर रहे थे और दूसरी गेंद पर निखिल का विकेट हासिल किया इसके बाद धोनी आए और लगातार तीन गेंद पर तीन छक्के जड़े तो मुंबई के कप्तान की लाइन लेंथ बर्बाद कर दी
Chennai Super Kings (@chennaiipl) • Instagram

MI vs CSK:चेन्नई की पारी का स्कोर कार्ड (206/4, 20 ओवर ) …

MI vs CSK: मुंबई और चेन्नई के अब तक इस सीजन में पांच-पांच मैच खेले हैं जिसमें से ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई टीम ने तीन मुकाबले अपने नाम किया जबकि हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई टीम ने दो ही मैच जीते हैं चेन्नई ने शुरुआत दो मैच जीते थे मगर उसके बाद लगातार दो मैच गंवाए मगर पिछले मैच में चेन्नई में कोलकाता नाइट राइडर्स को कारी शिकायत दी थी दूसरी ओर मुंबई ने शुरुआत बेहद खराब की थी उसने लगता तीन मैच हार कर हैट्रिक बनाई मगर उसके बाद लगातार दो मैच जीत कर अच्छी वापसी भी की है

चेन्नई की पारी का स्कोर कार्ड :

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
अजिंक्या रहाणे 5गेराल्ड 1-8
रचिन रविंद्रन 21गोपाल2-60
ऋतुराज गायकवाड 69हर्दिक पांडया3-150
डेरेल मिचेल 17हर्दिक पांडया4-186

गायकवाड और शिवम ने जड़ी ताबड़तोड़  फिफ्टी…

चेन्नई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी उन्होंने 8 रन पर पहला विकेट गवा दिया ओपनिंग अजिंक्य रहाणे 5 रन बनाकर स्केच आउट हुए मगर उसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी सवाना और 33 गेंद पर 50 जमाई उसके बाद शिवम दुबे ने 28 गेंद पर 50 जड़ी गायकवाड़ ने मैच में 40 गेंद पर 69 रनों की पारी खेली जबकि शिवम दुबे ने 38 गेंद पर नवाज 66 रन दिए दूसरी ओर मुंबई टीम का कोई भी गेंदबाज कमल नहीं दिखा सका हार्दिक पांड्या ने दो विकेट लिए जबकि तेज गेंदबाज हेराल्ड और स्पिनर श्रेयस गोपाल ने एक-एक विकेट अपना नाम किया
Chennai Super Kings (@chennaiipl) • Instagram

मुंबई के खिलाफ चेन्नई का पलड़ा भारी ..

महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई टीम का सामना अब भी रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस से हुआ है तब सीएसटी कमजोर ही नजर आई है दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 38 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें सबसे ज्यादा 21 मैच मुंबई ने जीते हैं चेन्नई को 17 मैच हासिल हुई है हालांग मुंबई और चेन्नई के बीच पिछले पांच मुकाबले का रिकार्ड देखा जाए तो इसमें महेंद्र सिंह की सीएसके टीम का पलड़ा भारी नजर आता है इन पांच मुकाबले में से चार चेन्नई ने अपना दबदबा दिखाया है और मुंबई को टिकट दिए सिर्फ एक बार मुंबई को जीत मिली है

सूर्या सून्य पर आउट हुए

सूर्य सून्य पर आउट हुए मुंबई की शुरुआत इस मैच में दमदार हुई थी ईशान किशन और रोहित शर्मा के बीच पहला विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी ने एस के खिलाफ घातक गेंद वाली की उन्होंने इस मुकाबले में चार विकेट हासिल किया आए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए सूर्य को 21 वर्षीय गेंदबाज ने सू पर आउट किया वह बिना खाता खोले पाबेलियन लौट उसके बाद तिलक वर्मा और हिटमैन के बीच तीसरी विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी हुई वह पांच चौके की मदद से 31 रन बनाने में काबिल हुए मुकाबले में हार्दिक पांडे का बल्ला नहीं चला उन्होंने सिर्फ दो रन बनाए और आउट हो गए तो साथ देशपांडे ने उन्होंने अपना शिकार बनाया चेन्नई के खिलाफ टीम डेविड और मोहम्मद नबी ने चार रन बनाकर नाबाद  रहे

मुंबई vs चेन्नई (MI vs CSK)हेड – टू -हेड

  1. कुल मैच :38
  2. मुंबई जीता:21
  3. चेन्नई जीता:17

मुंबई – चेन्नई (MI vs CSK)की प्लेइंग: 11

चेन्नई सुपर किंग्स : रवींद्रन, ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), डेरेल मिचेल, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी,( कीपर विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे , समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्ताफिजुर रहमान ,

मुंबई इंडियंस: इशान किशन (विकेटकीपर) रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान,) तिलक वर्मा ,टीम डेविड, मोहम्मद नबी ,रोमारियो शेफर्ड,श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह,आकाश मधवाल, गेराल्ड कोएतजी,

Leave a Comment