IPL 2024, RCB Vs LSG MATCH SCORE : मयंक ने रफ्तार और डिकॉक में बल्ले से उड़ाए होश…. लखनऊ ने कोहली की RCB को घर में हराया..

RCB Vs LSG आईपीएल 2024 सीजन में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)और लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) के बीच रोमांचक मैच में खेला गया इस मैच में क्विंटन डीकाक की धांसू परी और फिर मयंक यादव की कहर भरपाती गेंदबाजी के दम पर लखनऊ में यह मैच जीता.
Lucknow Super Giants (@lucknowsupergiants) • Instagram

कीएल राहुल की कप्तानी का धमाल..

केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग की 2014 सीजन में धूम मचा दी है उन्होंने अब तक इस सीजन में अपने तीन में से दूसरा मैच भी जीत लिया लखनऊ में मंगलवार 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 28 रन से जीत दर्ज की ..

RCB Vs LSG score

मैच में आरसीबी को 182 रनों का टारगेट मिला था जिसके जवाब में यह टीम 153 रन पर 30 मिनट गई और मैच गवा दिया आरसीबी इस सीजन में ऑल आउट होने वाली पहली टीम मनी है वही महिपाल ने 13 गेंद पर 33 रन की धांसू पारी खेली जबकि अब तक फ्लॉप साबित रहे रजत पाटीदार ने 29 से जुड़े मगर दोनों जीत नहीं दिला सके

मयंक यादव कहर भरी गेंदबाजी

(RCB Vs LSG)LSG के लिए मयंक ने एक बार फिर अपनी रफ्तार का जादू दिखाया और तीन विकेट झटके नवीन उल हक को दो सफलता मिली इसके अलावा मार्कस्टोनिश यश ठाकुर और एम सिद्धार्थ ने एक-एक विकेट लिया इस तरह लखनऊ ने गेंद वालों के दम पर धांसू थी जीत दर्ज की,

यह भी पढे

Leave a Comment