Site icon Bazar Virel

MI vs RCB Playing 11: कोहली- बुमराह के बीच देखनी मिलेगी रोचक जंग ,कप्तान की तौर पर हार्दिक – फाफ कि होगी परीक्षा ..!!

MI Vs RBC playing 11 Prediction: RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली शानदार प्रदर्शन कर रहे है और उन्होने राजस्थान के खिलाफ पिछले मैच में शतक भी जड़ा था हालांकि उनके अलावा अन्य बल्लेबाज का ना चलना टीम के लिए चिंता का विषय है जिसका अभियान इस सीजन खराब रहा है मुंबई नए कप्तान हार्दिक की अगुआई में चार में से एक ही मुकाबला जीत सकी है ।।

Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru) • Instagram

विस्तार

MI vs RCB: Ipl 2024 की 25वीं मुकाबले गुरुवार को पांच बार की champions का सामना रॉयल चेंजर बेंगलुरु से होगा इस मैच में बातें दे टीम की दो अहम खिलाडी विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बीच जंग देखने को मिलेगी , राष्ट्रीय टीम की यह तो खिलाड़ियों कई बार मेरा चुके हैं, लेकिन ipl में दोनों दिक्कत खिलाड़ियों के बीच बल्ले और जैन का रोमांच देखने लायक होगा वही लगाता कप्तानी के मामले में आलोचना वो का सामना कर रहे हार्दिक पांडिया और फफ की कड़ी परीक्षा होगी,

कोहली और बुमराह पर रहेंगी सभी की नजरे..

MI vs RCB : कोहली और बुमराह जब भी आमने- सामने होते है तो दोनों के बीच एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलता हैं। आंकड़ों को देखे तो कोहली बुमराह के खिलाफ 152.7 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते है , वही , बुमराह ने भी कोहली की ipl में चार बार शिकार बनाया है । कोहली RCB के लिए ऑपनिंग करने आते है , जबकि आमतौर पर बुमराह नई गेंद से मुबई के शुरुआत करते है । दोनों टीमों के बीच इस मैच में कोहली और बुमराह पर एक बार फिर से सभी की नजरे होगी और यह देखना दिलचस्प रहेगा कि कौन किस पर भारी पड़ता है
कोहली केअलावा अन्य बल्लेबाजों का ना चलना RCB के लिए चिंता का विषय ,,
RBC के पूर्व कप्तान विराट शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने राजस्थान के खिलाफ पिछले vमें शतक भी जडा और उनके अलावा अन्य बल्लेबाजों का ना चलना चिंता का विषय है इसका अभियान सीरीज खराब रहा है, विदेशी खिलाड़ियों की देर होने से पहले ले तलाश थी होगी टीम के कप्तान फाफ तेज शुरुआत कर रहे हैं लेकिन मैं अपनी पारी देर तक नहीं खींच पर रहे है मैक्सबेल और कैमरान ग्रीन का बल्ला एकदम खामोश रहा है

फाफ की कप्तानी पर उठे सवाल ..

फाफ ने राजस्थान के खिलाफ कप्तानी में कुछ गलतियां की थी जिसका नुकसान टीम को उठाना पड़ा था । उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल से उस मैच में एक भी ओवर नहीं कराया था टीम के लिए एक सीजन सबसे सफल गेंदवाज रहे है इससे फाफ की कप्तानी पर सवाल उठे थे और कई खिलाड़ीयो ने उनकी आलोचना की थी।
मुंबई को जल्दी करनी होगी वापसी ..
आमतौर पर ipl में दिमाग धीमी शुरुआत करने वाली मुंबई के लिए यह सीजन अब तक बुरे सपने की तरह रहा है टीम ने कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में चार मैचों में से एक ही मुकाबला जिसकी है जिसकी है टीम को पता है कि अगर जल्दी वापसी नहीं की तो उनके लिए आगे की रहा काफी कठिन हो जाएगी इसलिए उसका इरादा आशिकी के खिलाफ जी दर्ज करना होगा
दोनो टीमों की संभावित प्लेइग‌- 11 MI vs RCB

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेट कीपर), सूर्य कुमार यादव ,तिलक वर्मा ,हार्दिक (कप्तान), टीम डेविड , रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नवी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएटजे, जसप्रीत बुमराह,

आरसीब: विराट कोहली फाफ (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरान ग्रीन,दिनेश कार्तिक, (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीस टापाले, महिपाल लोमरोर, यश दयाल ,

Exit mobile version