Site icon Bazar Virel

MI vs SRH: मुंबई इंडियंस की सात विकेट से जीत.. सूर्या कुमार यादव ने खेली मैच विनिंग नाबाद शतकीय पारी..

SRH vsMI: सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा (नाबाद 37 रन, 32 गेंद, 6 चौके ने) नाबाद शतकीय साझेदारी करते हुए मुंबई इंडियंस को वह जीत दिला दी, जो अपने घर में मुंबई के सम्मान के लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी थी

Mumbai Indians (@mumbaiindians) • Instagram

MI vs SRH : मुंबई इंडियंस की सात विकेट से जीत

मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव के शतक की बदौलत हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, वानखेडे स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में हैदराबाद के गेंदबाजों को संघर्ष करते देखा गया मुंबई के बल्लेबाजों ने उनका जमकर पिटाई की

सूर्यकुमार यादव ने खोली मैच विनिंग नाबाद शतकीय पारी

MI vs SRH: मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने 51 नियमों पर 102 रनों की नाबार्ड पारी खेली उन्होंने इस दौरान छह छक्के और 12 चौकी जमाई जबकि तिलक वर्मा ने 32 गेंद पर 37 रन जुड़े इन दोनों की एम भूमिका के बाद मुंबई ने मैच जीता, दोनों बल्लेबाजों के बीच 143 रनों की नाबार्ड साझेदारी हुई दोनों ने अच्छी बैटिंग की और सूर्य ने शतक लड़ा साथ में भी कई साथ दिया

हैदराबाद-मुंबई (MI vs SRH)के बीच बराबर की टक्कर

MI vs SRH: रिकॉर्ड देखा जाए तो हैदराबाद के खिलाफ हमेशा की मुंबई का पलटा भारी रहा है दोनों टीमों के बीच अब तक 30 मुकाबले हुए जिसमें 13 महीने और 10 हैदराबाद की जीते हैं यह पिछले 5 सालों में मौजूद मैच से पहले का रिकार्ड देखा जाए से मुंबई इंडियंस पूरी तरह से बी अच्छी है इन पांच में से तीन बातें जीते हैं जबकि दो हैदराबाद हारी है

MI Vs SRH हेड -टू- हेड

कुल मैच :33
MI जीता13
SRHजीता 10

पिछले मैच में हैदराबाद में दी थी करारी शिकस्त

(MI vs SRH )हैदराबाद के कप्तान पेट कमिंग्स की टीम ने इस सीजन में अब तक तीन बार 250 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया है दोनों के बीच इस सीजन में यह दूसरा मुकाबला रहा पिछले मैच 27 मार्च को हुआ था तब हैदराबाद के तीन विकेट पर विशाल रिकॉर्ड स्कोर बनाया था मुंबई ने पांच विकेट पर 246 रन दिए थे मगर यह मैच जीत कर मुंबई में बदला पूरा कर दिया

(MI vs SRH)मैच में हैदराबाद और मुंबई की प्लेइंग-11

हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), मार्को येन्सन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन|

मुंबई: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, पीयूष चावला, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा

हैदराबाद में 174 रन का लक्ष्य दिया था
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करनी उतरी हैदराबाद में 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 173 रन बनाए और अभिषेक शर्मा ने अच्छी शुरुआत की दोनों के बीच पहला विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई हैदराबाद को पहला झटका गुमराह ने दिया जिन्होंने अभिषेक को आउट किया
पंड्या ने चटकाया नीतीश का विकेट
हैदराबाद का चौथा विकेट 12वीं ओवर में गिरा हार्दिक पांड्या ने नीतीश रेड्डी को अंकुश कंबोज के हाथों कैच करवाया इस मैच में है चौकी की मदद से 20 रन बनाने में कामयाब हुए छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मार्को जानशन उतरी उनके साथ देने के लिए है क्लासेन पर मौजूद रहे 12 ओवर के बाद टीम का स्कोर 96/4 था
Exit mobile version