Odisha Board 10th, 12th result 2024 : आज ही होगा जारी bseodisha.ac.in पर चेक करे

Odisha Board 10th, 12th result: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उड़ीसा 10वीं 12वीं रिजल्ट जारी होने वाला है उड़ीसा बोर्ड नोटिफिकेशन के अनुसार उड़ीसा बोर्ड 10th 12th रिजल्ट 2024 26 में को सुबह 11:30 पर कांफ्रेंस के जरिए जारी किया जाएगा स्टूडेंट ऑफीशियली वेबसाइट बीएससी bseodisha.ac.in और odisha.nic.in पर रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर इंटर करके अपना बोर्ड रिजल्ट चेक कर पाएंगे

उड़ीसा बोर्ड परीक्षा कब हुई थी

उड़ीसा बोर्ड परीक्षा 10वीं की परीक्षा 30 फरवरी से 4 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 20 मार्च तक 2024 के बीच हुई थी इस साल 5.5 लाख स्टूडेंट उड़ीसा बोर्ड 10वीं और 3.8459 स्टूडेंट परीक्षा 12th की दी थी

इस साल उड़ीसा बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2024 का एक साथ जारी किया जाएगा हालांकि दोनों रिजल्ट अलग-अलग वेबसाइट पर चेक किया जा सकेंगे अगर आपको अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन याद ना हो तो उड़ीसा बोर्ड एडमिट कार्ड निकाल कर रख ले

Odisha Board result 2024 class 10th, 12th:

ओडिशा बोर्ड 10वी रिजाल्ट चेक( Odisha Board 10th, 12th result) करने के लिए निचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते है,

  • उड़ीसा बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट bseodisha.ac.in या chseodisha.nic.in पर जाना
  • वेबसाइट के होमपेज पर 10वी/12वी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा,
  • अब रोल नबर, रजिस्ट्रेशन नबर और सिक्योरिटी पिन कर सबमिट पर क्लिक करना होगा,
  • ओडिशा बोर्ड 10वी/12वी रिजल्ट आपकी स्कीन पर डिस्प्ले हो जाइएगा. उसे अच्छी तरह से चेक कर करके डाउनलोड कर ले. आप चाहे तो उसका एक प्रिंट आउट भी निकल सकते है
पिछले साल मैट्रिक परीक्षा

पिछले साल मैट्रिक परीक्षा का आयोजन 10 से 20 मार्च के बीच हुआ था इसका परिणाम 18 में को घोषित किए गए थे परीक्षा में 5 लाख से अधिक छात्राएं शामिल थे साल 2023 में कुल पास प्रतिशत 96.024 परसेंट दर्ज हुआ था बता दें 5 2460 स्टूडेंट सफल रहे थे जिसमें 280827 लड़कियां थी और उनका 5% 95.66 फीस दी रहा था वहीं 92.75 प्रतिशत लड़के परीक्षा में सफल रहे थे और उनकी संख्या 256877 थी

Odisha Board:पार्टमेंट परीक्षा की तारीखों का ऐलान

उड़ीसा बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में काम से कम 33% अंक और कुल मिलाकर न्यूनतम 20% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है प्रथम श्रेणी ग्रेड प्राप्त करने के लिए उसे कुल मिलाकर 60% से अधिक अंक प्राप्त करने होंगे

दसवीं के नतीजे में जो लोग परीक्षा पास नहीं कर पाएंगे पर कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे इससे छात्रों को दूसरा मौका मिलेगा अगर छात्र इस परीक्षा को पास कर लेते हैं तो उन्हें पास माना जाएगा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में सप्लीमेंट्री एग्जाम की भी घोषणा की जा सकती है
Odisha Board 10th result 2024 :बोर्ड हेल्पलाइन नंबर
  • मैट्रिक रिजल्ट से जुड़ी किसी भी मदद जानकारी के लिए छात्र बोर्ड के इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं
  • 9938415511
  • 9827674630
  • 9437228187
  • 8763446292
Odisha Board result 10th 2024 कैसा रहा ओडिशा बोर्ड? देखे जरुरी आंकड़े
  • उपस्थित छात्रों की संख्या 5,41,061
  • कदाचार में पकड़े गए छात्रों की संख्या:243
  • पास हुए छात्रों की संख्या:5,30,153
  • पास प्रतिशत:96.07%
  • लड़कों का पास प्रतिशत:95.39%
  • लड़कियों का पास प्रतिशत:96.73
उपस्थित छात्रों की संख्या 5,41,061
पास हुए छात्रों की संख्या5,30,153
Odisha Board result 2024 लड़कियों ने मारी बाजी
बीएसई ओडिशा कक्षा 10 की छात्रों ने लड़कों की तुलना में लड़कियों ने मारी बाजी छात्रों का बेहतर प्रदर्शन रहा 96.73% है जबकि लडको का पास 93% है

यह भी पढे

Leave a Comment