Table of Contents
क्या बोले एलविश यादव के वकील ?
एल्विस के वकील प्रशांत राठी ने बातचीत में बताया कि उन्होंने कोर्ट को कहा एल्विस को इस केस में झूठा फसाया गया है उनके पास से NDPS एक्ट का कोई पदार्थ बराबर नहीं हुआ था राहुल उसके पास से पुलिस को जहर मिला था उसे पहले ही विल मिल चुकी हैएलविश यादव पर बड़े आरोप
एलिस को कोबरा कांडमें 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था आरोप है यूट्यूब पर रेप पार्टियों में सांप और उनके जहर को सप्लाई करते हैं इतना ही नहीं इस पर ड्रग्स फाइनेंस करने का भी इल्जाम लगाया नोएडा पुलिस ने एल्विस को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था आदेश अनुसार उन्होंने 14 दिन की न्याय हिरासत में भेजा गया था खबर है पुलिस पूछताछ में एलविश यादव ने कबूल किया है कि वह सांपों के जहर की सप्लाई करते थेपैरंट्स ने एलविश यादव को बताया निर्दोष ,
आज तक संघ बातचीत में एल्विस के पैरंट्स ने अपने बेटे को बेकसूर बताया उनकी मनिका मेरे बेटे ने ना कोई गलत काम किया ना कभी करेगा जो वीडियो चलाई जा रही हैं वह अलग-अलग लोकेशन की है वह कभी ऐसी पार्टियों में नहीं गया बच्चे का नाम है हाफ है इसलिए गो वाले उन्हें जानबूझकर फंसा रहे हैं ऐसे ही जिंदगी चलती रहेगी क्या हमारी मेरा बेटा निर्दोष है बिल्कुल साफ सुधार लड़का है वह उसने कभी कोई गलत काम नहीं किया,बेटे ने नहीं कबूला जुर्म बोले एलविश यादव के पिता
भाई पिता ने कहा कि बेटे ने पुलिस पूछ साथ में कोई गुनाह कबूल नहीं किया उनके मुताबिक मेरा बेटा बिल्कुल निर्दोष है वह जहरीले सांप वाले केस से कौन से दूर है जब से वह बिग बॉस जीता है लोग पीछे पड़ गए हैं मैं उसे कल मिलकर आया हूं मैं खुद संबंध लेकर गया हूं उसने कुछ कबूल नहीं किया हमें नहीं पता क्यों फसाया जा रहा हैक्या है पूरा मामला
बिग बॉस ओट 2 के जीतने के बाद से एल्विस सुर्खियों में चल रही थी उनकी पापुलैरिटी पहले से ही ज्यादा हो गई थी तभी अचानक से एल्विस को लेकर यह चौंकाने वाली खबर सुनने को मिली कि 2 नवंबर 2023 को नोएडा पुलिस ने सेक्टर 51 के स्वरों बैंकट हॉल से पांच लोगों को गिरफ्तार किया थायहां से नोट साहब बरामद हुए जिनमें पांच कोबरा एक अजगर दो मुंह वाले सांप और एक रेट था सभी सांपों में नाम लेटेस्ट गायब थी जिसमें जहर होता है आरोपियों के कब्जे से 20 मल सांप का छह बरामद किया गया
यह कैसे शायद रफा दफा हो जाता अगर बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने एनजीओ का जिससे लिंक ना होता मालूम होगा गो फा मेनका गांधी की संस्था पीपल्स आफ एनिमल्स के वेलफेयर ऑफीसर गौरव गुप्ता ने की नोएडा पुलिस को एल्विस के खिलाफ शिकायत की थी उनका आरोप थाकि एल्विस जिंदा सांपों के साथ दिल्ली एनसीआर के फार्म हाउस में गैर कानून रूप से रे पार्टी करता है इनमें सांपों और उनके जहर का इस्तेमाल होता है इन पार्टियों में विदेशी लड़कियां भी आती हैं स्नेक वेनम और दूसरे ट्रक्स का सेवन होता है बस उसी दिन से एल्विस के बुरे दिन शुरू हुए