MI vs LSG IPL 2024 highlights: 5 बार की चैंपियन मुंबई टीम 10वा मैच हारी , लखनऊ ने जीता के साथ किया अंत

MI vs LSG IPL 2024 highlights: लखनऊ सुपरजॉइंट ने मुंबई इंडियन को आईपीएल 2024 के 67 के मुकाबले में 18 रन से हरा दिया लखनऊ की सीजन में साथ भी जीत है जबकि मुंबई ने 10वा मुकाबला गंवाया है

MI vs LSG

MI vs LSG IPL 2024 highlights

लखनऊ सुपर जॉइन ने शुक्रवार को बनखेड़ी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 18 रन से हरा दिया लखनऊ सुपरजॉइंट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए

और में 6 विकेट होकर 214 रन बनाए इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 196 रन ही बना सकी मुंबई की आईपीएल 2024 में यानी 10वी हर है वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपरजॉइंट में 14 में से साथ जीते हैं इतने मुकाबला गवाई हैं पाईइस टैबल में लखनऊ की टीम छठे स्थान पर है जबकि मुंबई की टीम अंतिम पायदान पर रही है

MI vs LSG IPL: लखनऊ ने मुंबई को हराया

लखनऊ सुपर जॉइन ने मुंबई इंडियंस को आखिरी मुकाबले में हरा दिया लखनऊ में 18 रन से मैच जीत मुंबई को आखिर ओवर में 34 रन चाहिए थे लेकिन टीम 15 रन ही बना सके

सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले लौटे पवेलियन

मुंबई इंडियंस की टीम को 89 के स्कोर पर दूसरा झटका शुरू कुमार के रूप में लगा जो बिना खाता खोले पगली लौट गए अब रोहित शर्मा के साथ देने ईशान किशन आए थे
MI vs LSG IPL MATCH :वानखेड़े में आई बारिश
बारिश चालू हो गई थी और खेल रोक दिया गया था खिलाड़ी आप जा रही थी और लवर्स लगाए जा रही थी मैदान
पूरन का तूफानी अंदाज
पूरन ने अपना अर्थ शतक पूरा कर लिया था महज 19 गेंद पर अर्ध्शतक पूरा किया जिसमे 10 छक्का मार कर उन्होंने 29 गेंद में 75 रन की शानदार पाली के लिए जिसमें आठ छक्के पांच चौके शामिल है
रोहित शर्मा 68 रन बनाकर लौटे पवेलियन (MI vs LSG IPL)
रोहित शर्मा 68 रन बनाकर पविलि लॉटरी रवि बिश्नोई ने 11वीं ओवर की पांच केंद्र पर मौसम खान के हाथ कराया एडमिन में इस मैच में 178.94 कैसे टारगेट से 10 चौके और तीन छक्के लगाए 10 रन के भीतर मुंबई ने 3 विकेट होकर पांच नंबर को बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पांड्या
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग – 11

इशान किशन (विकेटकीपर ),नमन धीर ,सूर्यकुमार यादव , देवाल्ड ब्रेविस ,हार्दिक पांड्या (कप्तान),नेहाल बडेरा, रोमारियो शेफर्ड ,अंशुल कंबोज ,पीयूष चावला ,अर्जुन तेंदुलकर , नुवान तुषार

लखनऊ सुपर जॉइंट्स की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान) ,पार्टिकल ,मार्कस स्टोनस ,दीपक हुड्डा , निकोलस पूरन ,आयुष भदोनी, कुणाल पांड्या ,अरशद खान, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान
रोहित शर्मा को वानखेड़े ने दर्शकों ने किया सम्मान
मुंबई इंडियंस के सलाम बल्लेबाज रोहित शर्मा ने लखनऊ सुपरजॉइंट के खिलाफ शानदार अरशद की पारी खेली और सीजन का समापन बेहतरीन पारी के साथ किया रोहित शर्मा पिछले कुछ माचो में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे

जो भारतीय टीम के लिए भी चिंता की बात हो गई थी क्योंकि आईपीएल के मौजूदा सीजन के बाद अमेरिका में वेस्टइंडीज में रोहित की कप्तानी में t20 विश्व कप में हिस्सा लेना है रोहित शर्मा ने लखनऊ के खिलाफत सीजन में अपना अर्थशतक लगाया

लेकिन आउट होने के बाद ग्राम खेड़ी पर मौजूद दर्शकों ने जिस तरह रोहित शर्मा का अभिवादन किया उस इन खबरों को बल मिला कि शायद इस फ्रेंचाइजी के लिए रोहित शर्मा आखिरी मुकाबला है
 फ्रेंचाइजी के लिए रोहित शर्मा आखिरी मुकाबला है
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा काफी चर्चाओं का विषय बन चुके हैं लखनऊ में मैच खेलते समय अपना अंतिम मैच बताया जा रहा है p आउट होने के बाद जब रोहित शर्मा पविलि लौट रहे तो सभी दर्शकों ने खड़े होकर किया उनका सम्मान उन्हें ऐसा लग रहा है कि यह उनका इस फ्रेंचाइजी के लिए आखिरी मुकाबला है

1 thought on “MI vs LSG IPL 2024 highlights: 5 बार की चैंपियन मुंबई टीम 10वा मैच हारी , लखनऊ ने जीता के साथ किया अंत”

Leave a Comment