RR vs PBKS 2024 :एक समय पंजाब किंग्स ने 8 ओवर में 48 रनों पर चार विकेट गवा दिए थे लेकिन सैम करन डेट रहे और अपनी टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे
RR vs PBKS 2024: पंजाब ने राजस्थान को 5 विकेट से हराया
गुवाहाटी में खेले गए आईपीएल 2024 के 65 में मुकाबले में पंजाब किंग राजस्थान को 5 विकेट से हरा दिया
Table of Contents
RR vs PBKS 2024 का असम में आईपीएल के इस सीजन का यह पहला मुकाबला है
असम में आईपीएल के इस सीजन का यह पहला मुकाबला है राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने बच्चे हुए दो लीग मैच अपने दूसरे होम ग्राउंड पर ही खेलेगी दरअसल का ग्राउंड जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम है लेकिन असम का गुवाहाटी उसका दूसरा होम ग्राउंड हैशशांक आशुतोष ने किया प्रभावित
पंजाब किंग्स के लिए मौजूदा शास्त्र में शशांक सिंह और अशोक शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन टीम एकजुट होकर प्रभावी प्रदर्शन करने में विफल रही शास्त्र में अधिकांश हिस्से से चोट के कार्ड कप्तान शिखर धवन की अनुपस्थिति ने मामले में और बिगाड़ दिया क्योंकि समीकरण कप्तान करते हुए प्रभावित नजर नहीं आईRR vs PBKS 2024:राजस्थान में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था
राजस्थान रॉयल के कप्तान संजू सैमसंग ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था राजस्थान की टीम में जस बटन की जगह टॉम कोहलर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है पंजाब में नैथन एलिस और हरप्रीत बर को प्लेइंग इलेवन में किया है शामिलRR vs PBKS 2024: राजस्थान में पंजाब को दिया 145 रनों का लक्ष्य
राजस्थान वाले पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट होगा 144 रन बनाएं,रेहान पराग 48 पर हुए आउट राजस्थान के पिस्टल बल्लेबाज राम पर आज 50 लगाने की सिर्फ दो रन से चूक गई मुकाबले में एक छोर से संभाल रखा था पराग 34 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हुए हर्षल पटेल को दूसरी विकेट की सफलता मिलीदोनों टीमों की प्लेइंग:-11
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल ,टॉम कोहलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर ),रियान पराग, ध्रुव जुरेल ,रोमन पावर ,रविचंद्रन अश्विन, ट्रेड वोल्ड ,संदीप शर्मा, आवेश खान ,युजवेंद्र चहल
पंजाब किंग्स : प्रभ सिमरन, सिंह जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर,) सैम करन (कप्तान) हरप्रीत बरॉड,हर्षल पटेल, नाथन एलिस,राहुल चहर,अर्शदीप सिंह